Title : R Madhavan Is the new President Of FTII | आर माधवन अब बन चुके है एफटीआईआई के प्रेसिडेंट 


01 September 2023 को Anurag Thakur जी ने ऑफिकली एनाउस कर दिया है की R Madhavan जी को Film and Television Institute of India (FTII) के प्रेसिडेंट के तौर पर नोमिनेड किया गया है |


@FTIIOfficial के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित होने पर @ActorMadhavan जी को हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी



अपने उत्तर में R Madhavan जी ने क्या कहा :

R Madhavan जी ने 01 September 2023 को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा लिखा की : सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद @Ianuragathakur जी। मैं सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा (सीसी)।



R Madhavan Upcoming Latest Movie

R Madhavan जी की एक और नई फिल्म भी आ रही है जिसका नाम है Test है| इस मूवी को शशिकांत जी ने डायरेक्ट किया है | सूत्रों के में तो इस मूवी को 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाने वाला है | इस मूवी को थिएटर और OTT दोनो ही प्लेटफार्म पर किया जाएगा |



R Madhavan Related FAQ :


आर माधवन कौन है ?

Answer: आर माधवन हिंदी फिल्मों के एक जानेमाने ऐक्टर्स में से एक है | उन्हें अपनी फिल्मों के लिए चार बार फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले है |

आर माधवन की अपकमिंग मूवीज ?

Answer : आर माधवन की अपकमिंग Test मूवी है जिसे 13 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा|

आर माधवन का बेटा क्या करता है ?

Answer : आर माधवन का बेटा पेशे से स्विमर है और वो 48th junior national aquastics champianship भी जीते है जिसे इंडिया में आयोजित किया गया था |

आर माधवन की वाइफ कौन है ?

Answer : Sarita Birje